छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण के लिए 72 सीटों पर मतदान सुबह 8 बजे से शुरु होकर शाम 5 बजे समाप्त हुआ। दूसरे चरण में शाम 5 बजे तक औसतन 64.80% मतदान हुआ। मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा। बता दें कि पहले चरण के लिअ 12 नवंबर को 18 सीटों पर वोट डाले गए थे और 76 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था।
निर्वाचन -2018 सुगम, सुघ्घर, समावेशी!
छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन के 72 विधानसभा क्षेत्रों में शाम 5 बजे तक मतदान का औसत 64.8% रहा | #ChhattisgarhVotes @SpokespersonECI pic.twitter.com/aLQk7KqFp6— CEO Chhattisgarh (@CEOChhattisgarh) November 20, 2018
निर्वाचन 2018 – सुगम, सुघ्घर, समावेशी!
लोकतंत्र हमसे, मतदान करें गर्व से….#ChhattisgarhVotes @SpokespersonECI pic.twitter.com/Wr0CK2tb4Q— CEO Chhattisgarh (@CEOChhattisgarh) November 20, 2018
LIVE UPDATES
– छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन में दोपहर 4 बजे तक 58.47 % मतदान हुआ।
– लैलूंगा विधानसभा के लिब्रा पोलिंग बूथ क्रमांक 167 में महिला मतदाता अपने 3 दिन के नवजात शिशु के साथ अपने मताधिकार का उपयोग करने पहुंची।
निर्वाचन -2018 सुगम, सुघ्घर, समावेशी!
सशक्त लोकतंत्र हेतु लैलूंगा विधानसभा, @RaigarhDist के लिब्रा पोलिंग बूथ क्रमांक 167 में महिला मतदाता अपने 3 दिन के नवजात शिशु के साथ अपने मताधिकार का उपयोग करने पहुंची।#ChhattisgarhVotes @SpokespersonECI pic.twitter.com/N7SJu4vbOa— CEO Chhattisgarh (@CEOChhattisgarh) November 20, 2018
– छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन में दोपहर 3:20 बजे तक 45.2 % मतदान हुआ।
– छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण में 72 विधानसभा सीटों पर दोपहर 3 बजे तक 45% वोटिंग दर्ज की गई।
#ChhattisgarhElections voter turnout at 2:30 pm. ⬇
Sarangarh 50.76%
Kharsia 41.00%
Dharamjaigarh 50.17%
Dharsiwa 44.70%
Raipur City Gramin 42.92%
Raipur City West 47.13%
Raipur City North 36.40%
Raipur City South 39.70% pic.twitter.com/jj0bbbV2he— Sheyphali Sharan (@SpokespersonECI) November 20, 2018
– रायपुर में तृतीय लिंग समुदाय के मतदाताओं ने किया मताधिकार का प्रयोग
निर्वाचन -2018 सुगम, सुघ्घर, समावेशी!@RaipurDist में तृतीय लिंग समुदाय के मतदाताओं ने भी लोकतंत्र को सशक्त बनाने किया अपने मताधिकार का प्रयोग।#ChhattisgarhVotes @SpokespersonECI pic.twitter.com/EvtAkZD8si
— CEO Chhattisgarh (@CEOChhattisgarh) November 20, 2018
– मरवाही में मतदान केंद्र से सहायक मतदान कर्मचारी कमल तिवारी को पुलिस ने किया गिरफ्तार। भाजपा के पक्ष में वोटिंग कराने की शिकायत। जनता कांग्रेस की शिकायत पर हुई कार्रवाई।
– छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण में 72 विधानसभा सीटों पर दोपहर 12 बजे तक 23.71% वोटिंग दर्ज की गई।
– चुनाव में मतदान के समय ईवीएम टेंपरिंग का आरोप। पीएल पुनिया के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं का एक दल दिल्ली में चुनाव आयोग के ऑफिस पहुंचा।
– मुख्यमंत्री डॉ.रमनसिंह ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान में भाग लेने की अपील की। उन्होंने कहा, ‘मैं आग्रह करता हूं कि प्रजातंत्र के महापर्व में सभी मतदाता भाग लें।’
– बिलासपुर में 95 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने मतदान केंद्र जाकर मतदान किया।
निर्वाचन -2018 सुगम, सुघ्घर, समावेशी!
गौरेला, @BilaspurDist में 95 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने मतदान केंद्र जाकर किया मताधिकार का उपयोग।#ChhattisgarhVotes @SpokespersonECI pic.twitter.com/MBz9xrqWid— CEO Chhattisgarh (@CEOChhattisgarh) November 20, 2018
– महासमुंद जिले के खल्लारी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कोमा मतदान ‘केंद्र नंबर 11’ में ईवीएम खराब होने से वोटिंग अब तक शुरू नहीं हुई।
– प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेश बघेल ने बूथों पर ईवीएम खराब होने पर नाराज़गी जाहिर की। उन्होंने कहा, जिन बूथों पर कांग्रेस मजबूत है, वहीं ईवीएम खराब होने की शिकायत मिल रही है।
– 72 सीटों पर 10 बजे तक 12.54 प्रतिशत मतदान
निर्वाचन -2018 सुगम, सुघ्घर, समावेशी!@BalodDist में लोकतंत्र के इस महापर्व पर मतदाताओं के बीच दिखा उत्साह।
‘मेरा वोट, मेरा अधिकार’#ChhattisgarhVotes @SpokespersonECI pic.twitter.com/YyqsBABaNa— CEO Chhattisgarh (@CEOChhattisgarh) November 20, 2018
– छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के प्रमुख अजीत जोगी ने अपने बेटे अमित जोगी के साथ पेंड्रा के पोलिंग बूथ पहुंचकर मतदान किया।
Janta Congress Chhattisgarh (JCC) President Ajit Jogi and his son Amit Jogi cast their votes at a polling booth in Pendra. #ChhattisgarhAssemblyElections2018 pic.twitter.com/2lZCXfmCBp
— ANI (@ANI) November 20, 2018
– कलेक्टर जे. पाठक ने अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए परिवार संग मतदान किया और वोटर सेल्फी जोन में सेल्फी ली।
निर्वाचन 2018 – सुगम, सुघ्घर, समावेशी!
. @BalodabazarDist कलेक्टर श्री जे. पी. पाठक ने अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए परिवार संग मतदान किया और वोटर सेल्फी जोन में सेल्फी भी ली।#ChhattisgarhVotes @SpokespersonECI pic.twitter.com/G6M7BMTTDK— CEO Chhattisgarh (@CEOChhattisgarh) November 20, 2018
– कलेक्टर जे. पाठक ने अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए परिवार संग मतदान किया और वोटर सेल्फी जोन में सेल्फी ली।
निर्वाचन 2018 – सुगम, सुघ्घर, समावेशी!
. @MahasamundDist कलेक्टर श्री हिमशिखर गुप्ता ने अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए अपने परिवार संग मतदान किया और सेल्फी भी ली। उन्होंने वहां उपस्थित सभी मतदाताओं को मतदान करने के लिए भी प्रेरित किया।#ChhattisgarhVotes @SpokespersonECI pic.twitter.com/I583uNuoyp— CEO Chhattisgarh (@CEOChhattisgarh) November 20, 2018
– छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान शुरू हो गए है। प्रदेश के कोरिया जिले के चिरमिरी डोमनहिल में पीठासीन अधिकारी के घर से ईवीएम जब्त होने की जानकारी सामने आई है। मीडियो रिपोर्ट के अनुसार पीठासीन अधिकारी के पास से दो ईवीएम मशीन मिली है। मशीन पूरी तरह से सील है। चुनाव आयोग ने सर्तकता बरतते हुए ईवीएम को जब्त कर खड़गवां तहसील में रखा है। कहा जा रहा है कि पीठासीन अधिकारी जमा करने की बजाय अपने पास रख लिया है। परंतु सवाल यही है कि उन्हें अपने पास रखने की जरूरत क्यों पड़ी। पूरे मामले की कार्यवाही का खुलासा चुनाव आयोग मतदान के बाद ही कर सकता है।
– सुबह 8 बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू।
– अंबिकापुर में मतदान के लिए लगी लंबी लाइन।
Voting has begun for the second and final phase of polling on 72 seats. Visuals from a polling booth in Ambikapur #ChhattisgarhElections2018 pic.twitter.com/FybsqIZN17
— ANI (@ANI) November 20, 2018
– रायपुर में 76 साल के डॉ.रामकृष्ण खंडेलवाल मतदान करने पहुंचे। उन्होंने सभी से मतदान करने की अपील भी की।
– जांजगीर चाम्पा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खोखरा का बूथ केंद्र क्रमांक 108 की मशीन खराब। नहीं हो सका मतदान चालू।
– भिलाई के वैशाली नगर विधानसभा के कैंप 1 शासकीय स्कूल में मतदान की गति धीमी।
निर्वाचन 2018 – सुगम, सुघ्घर, समावेशी!
बूढ़े हो या जवान, अवश्य करें मतदान #ChhattisgarhVotes @SpokespersonECI pic.twitter.com/3pEjd7Q9fv— CEO Chhattisgarh (@CEOChhattisgarh) November 20, 2018
– महासमुंद में वोटिंग शुरू होने से पहले ईवीएम खराब होने की शिकायत। मतदान क्रमांक 90 लोहरगांव में मशीन खराब होने की शिकायत।
– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता से की मतदान की अपील।
छत्तीसगढ़ में आज दूसरे और अंतिम चरण का मतदान है। सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे पूरे उत्साह के साथ भारी संख्या में मतदान कर लोकतंत्र के महापर्व को सफल बनाएं।
— Narendra Modi (@narendramodi) November 20, 2018
– कोरबा में मताधिकार का प्रयोग करने 100 वर्षीय बुजुर्ग महिला मतदाता ननकीबाई पहुंची। उन्होंने मतदान किया।
निर्वाचन -2018 सुगम, सुघ्घर, समावेशी!@KorbaDist में मताधिकार का प्रयोग करने पहुंची 100 वर्षीय बुजुर्ग महिला मतदाता श्रीमती ननकी बाई।#ChhattisgarhVotes @SpokespersonECI pic.twitter.com/KDNFaORahb
— CEO Chhattisgarh (@CEOChhattisgarh) November 20, 2018
