भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के जयपुर दौरे के दौरान होने वाले कार्यक्रम तय कर दिए गए हैं। अमित शाह 21 जुलाई को जयपुर पहुंचकर कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद उसी दिन दिल्ली लौट जाएंगे।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 21 जुलाई को सुबह करीब 12 बजे अमित शाह विशेष विमान से जयपुर पहुंचेंगे। 1 बजे अमित शाह तोतूका भवन सभागार में पहुंचेंगे। यहां अमित शाह प्रदेश कार्यसमिति के समापन सत्र को संबोधित करेंगे। इसके बाद तोतूका भवन में ही अमित शाह भाजपा नेताओं की राउंड टेबल बैठक लेंगे।
तीन बैठक लेंगे
अमित शाह तीन बैठक लेंगे। इसमें पहली बैठक भाजपा प्रदेश पदाधिकारी और जिला अध्यक्षों की होगी। दूसरी बैठक भाजपा सांसदों और विधायकों की ली जाएगी। इसमें आगामी चुनाव को लेकर शाह की ओर से जनप्रतिनिधियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाएंगे। शाह की तीसरी और अंतिम बैठक प्रदेश के विस्तारकों की होगी। इसमें पूर्णकालिक विस्तारक शामिल होंगे।
शाह जाएंगे राजमंदिर सिनेमाघर
इसके बाद चार बजे अमित शाह जयपुर के प्रसिद्ध सिनेमाघर राजमंदिर में जाएंगे। यहां पर शाह भाजपा सोशल मीडिया और आईटी सेल से जुड़े कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। इसके बाद अमित शाह प्रदेश भाजपा मुख्यालय में राजस्थान भाजपा कोर कमेटी की बैठक लेंगे। बता दें कि राजमंदिर में अभी ‘संजू’ फिल्म लगी है।

2 Comments
Pingback: भाजपा की नई मीडिया टीम का ऐलान - Talentedindia
Pingback: Video: शाह के दौरे में छात्राओं को बाल पकड़कर घसीटा - Talentedindia