राजस्थान में चुनाव से पहले भाजपा ने मीडिया टीम का ऐलान कर दिया है। प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी ने प्रवक्ताओं और पेनलिस्ट के नाम घोषित कर दिए। पार्टी ने जो प्रवक्ता व पेनलिस्ट की सूची जारी की है, उनमें 4 विधायक, 2 पूर्व मंत्री, 3 सांसद व केंद्रीय मंत्री को भी शामिल किया गया है।
लंबे वक्त से पार्टी में प्रवक्ताओं के पद खाली थे। अब 8 प्रवक्ताओं और 12 पेनलिस्ट की सूची जारी की है। आनंद शर्मा को प्रदेश मीडिया संपर्क प्रमुख पद पर बरकरार रखा गया है। वहीं मीडिया विभाग के प्रमुख के पद पर पिंकेश पोरवाल को हटाकर प्रवक्ता बनाया गया है।
अमित शाह ने जारी की थी सूची
बता दें कि पिछले साल अमित शाह के दौरे से पहले भाजपा ने 10 प्रवक्ताओं की सूची जारी की थी। इसमें मंत्री राजेंद्र राठौड़, अरुण चतुर्वेदी, राजपालसिंह, किरण माहेश्वरी, युनूस खान, वासुदेव देवनानी, अनिता भदेल, सुमन शर्मा, ज्योतिकिरण और अशोक लाहोटी को प्रवक्ता की जिम्मेदारी दी गई थी, लेकिन अगले ही दिन तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी ने ही संवैधानिक नियमों के खिलाफ बताते हुए प्रवक्ताओं की नियुक्ति को रद्द दिया।
इनको मिली जगह :
प्रवक्ता
– सतीश पूनिया
– मुकेश पारीक
– विधायक डॉ. अल्का गुर्जर
– पूर्व मंत्री राजेंद्र गहलोत
– सांसद नारायण पंचारिया
– पंकज मीणा
– पिंकेश पोरवाल
– हरिकृष्ण जोशी
पेनलिस्ट
– राज्यसभा सांसद रामकुमार वर्मा
– मनीष पारीक
– वित्त आयोग की अध्यक्ष ज्योति किरण शुक्ला
– विधायक रामलाल शर्मा
– पूर्व मंत्री पचेरवाल
– संसदीय सचिव जितेंद्र गोठवाल
-डॉ. एसएस अग्रवाल
– केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल
– राजस्थान धरोहर संरक्षण के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत
– विधायक अभिषेक मटोरिया,
– सतीश सरीन
– सुरेंद्र सिंह नरूका
यह खबर भी पढ़े – अमित शाह का जयपुर दौरा
यह खबर भी पढ़े – बसपा-कांग्रेस के गठबंधन पर विजयवर्गीय का तंज
यह खबर भी पढ़े – कांग्रेस-भाजपा से ‘टिकट’ की दरकार

1 Comment
Pingback: नुक्कड़ सभाएं करेगी आम आदमी पार्टी - Talentedindia