लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2019 ) आने वाले हैं| इसके लेकर सभी पार्टियों ने कमर कस ली है| अब समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सीटों का बंटवारा कर लिया है| दरअसल गुरुवार को बसपा की ओर से एक मेल जारी किया गया है, जिसमें सीटों के बंटवारे की पूरी लिस्ट (BSP SP Lok Sabha Seats List 2019) दी गई है|
बसपा की ओर से किए गए मेल में यह साफ़ किया गया है कि समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी प्रदेश की किन सीटों पर चुनाव लड़ेंगी| गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के कारण बुआ-भतीजे यानी मायावती-अखिलेश की पार्टी ने साथ में चुनाव लड़ने का फैसला किया है| इस बात का ऐलान पहले ही कर दिया था कि 37 सीटों पर सपा और 38 सीटों पर बसपा लड़ेगी|
देखें सूची (BSP SP Lok Sabha Seats List 2019) –
Bahujan Samaj Party (BSP) chief Mayawati & Samajwadi Party (SP) chief Akhilesh Yadav have decided that SP will contest on 37 seats while BSP will fight on 38 seats in the upcoming Lok Sabha elections 2019. pic.twitter.com/k2Gee6iFyy
— ANI UP (@ANINewsUP) February 21, 2019
इन सीटों पर चुनाव लड़ेगी समाजवादी पार्टी
पश्चिम, अवध, बुंदेलखंड और पूर्वांचल में सपा को सीटें हासिल हुई हैं| कैराना, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, गाजियाबाद, हाथरस, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, बरेली, पीलीभीत, खीरी, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, इटावा, कन्नौज, कानपुर, झांसी, बांदा, कौशाम्बी, फूलपुर, इलाहाबाद, बाराबंकी, फ़ैजाबाद, बहरैच, गोंडा, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, आजमगढ़, बलिया, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर और राबर्टसगंज सीट से सपा चुनाव लड़ेगी|
इन सीटों पर चुनाव लड़ेगी बहुजन समाजवादी पार्टी
सहारनपुर, बिजनौर, नगीना, अमरोहा, मेरठ, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, आगरा, फतेहपुर सिकरी, आंवला, शाहजहांपुर, धौरहरा, सीतापुर, मिश्रिख मोहनलालगंज, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फर्रुखाबाद, अकबरपुर, जालौन, हमीरपुर, फतेहपुर, अम्बेडकरनगर, कैसरगंज, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संतकबीरनगर, देवरिया, बांसगांव, लालगंज, घोसी, सलेमपुर, जौनपुर, मछलीशहर, गाजीपुर, भदोही|
भारत ने टमाटर के लिए तरसा दिया पाक को
हवाई मार्ग से यात्रा करेंगे जवान: केंद्र सरकार
कौन है जैश का नया कमांडर ‘अबू बकर’
रहें हर खबर से अपडेट, ‘टैलेंटेड इंडिया’ के साथ| आपको यहां मिलेंगी सभी विषयों की खबरें, सबसे पहले| अपने मोबाइल पर खबरें पाने के लिए आज ही डाउनलोड करें Download Hindi News App और रहें अपडेट| ‘टैलेंटेड इंडिया’ की ख़बरों को फेसबुक पर पाने के लिए पेज लाइक करें – Talented India News
