राजस्थान विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद इस बात पर मुहर नहीं लग पा रही थी कि प्रदेश के अगले आलाकमान कौन होंगे| मुख्यमंत्री की इस दौड़ में अशोक गहलोत और सचिन पायलट का नाम सामने आया, जिसे लेकर हुई बहस के बाद राजस्थान के सीएम के नाम से सस्पेंस खत्म हो गया है| सूत्रों के अनुसार, कहा जा रहा है कि राजस्थान के अगले सीएम अशोक गहलोत बनेंगे वहीं सचिन पायलट को उप मुख्यमंत्री का पद दिया जाएगा|
जानकारी के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राजस्थान के सीएम के रूप में अशोक गहलोत को चुना है| दरअसल, राहुल गांधी के घर देर तक बैठक हुई है और इस बैठक में सचिन पायलट और अशोक गहलोत दोनों मौजूद थे, इसके बाद यह फैसला लिया गया|
जानकारों का कहना है कि राहुल ने तजुर्बे और युवा चेहरे के बीच तजुर्बे को चुना है| गौरतलब है कि गहलोत पहले भी राजस्थान के सीएम रह चुके हैं और उन्हें काफी अनुभव है| हालांकि कई संगठनों ने गहलोत को सीएम बनाने के फैसले पर ऐतराज भी जताया है|
.@ashokgehlot51 a stalwart of the Congress party has been elected CM of Rajasthan. We wish him the best as he takes on this new appointment with vigour, sincerity & a commitment to our democratic values. pic.twitter.com/eMvwuZYMM9
— Congress (@INCIndia) December 14, 2018
मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा होने के बाद अशोक गहलोत ने प्रेस कॉन्फेंस करते हुए कहा, “मुख्यमंत्री बनने के बाद किसानों का कर्ज़ माफ करेंगे| हम सब मिलकर राजस्थान में एक अच्छी सरकार बनाएंगे| राजस्थान में गरीबों ने जो कुछ भी झेला है, वह सब कम करने की कोशिश करेंगे|” उन्होंने पूर्व सीएम वसुंधराराजे पर निशाना साधते हुए कहा, उन्होंने राजस्थान की जनता से पांच साल तक मुलाक़ात तक नहीं की|
Our best wishes to Shri @SachinPilot, the new Deputy CM of Rajasthan. A young & dedicated leader, he is sure to bring development, peace & happiness to the people of Rajasthan. pic.twitter.com/0UlcCDESFl
— Congress (@INCIndia) December 14, 2018
सचिन पायलट ने अशोक गहलोत को दी बधाई
राजस्थान के नए उप मुख्यमंत्री ने अशोक गहलोत को मुख्यमंत्री बनने की बधाई देते हुए कहा, “हम राहुल गांधी का धन्यवाद देते हैं कि उन्होंने हमें यह मौका दिया है| हम कोशिश करेंगे कि घोषणा-पत्र में हमने जितनी बातें कही हैं, वे सब जल्द से जल्द लागू कर दे|”
जानें आखिर कौन हैं मप्र के नए सीएम कमलनाथ ?
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री बने कमलनाथ
नेता, जिनके नाम सीएम की दौड़ में

4 Comments
Pingback: Lok Sabha Elections 2019 Latest Updates In Hindi: आखिरी बजट में क्या बढ़ेगी आमदनी?
Pingback: Kamal Nath Is New CM Of MP : नए सीएम कमलनाथ मुख्यमंत्री निवास में रहेंगे....
Pingback: Ashok Gehlot Is New CM Of Rajasthan :जादूगर गहलोत से ऐसे बने सियासत के जादूगर
Pingback: Ashok Gehlot To Take Oath In Rajasthan LIVE UPDATES: