मप्र विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने अपनी सरकार बना ली है। पार्टी ने मुख्यमंत्री के रूप में कमलनाथ के नाम पर मुहर लगाई है। इस रेस में सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया भी थे. मगर उन्हें सीएम इन वेटिंग से ही संतोष करना पड़ा।
परंतु अब कांग्रेस के सामने एक नई समस्या पैदा हो गई है। पार्टी के 14 नवर्निर्वाचित विधायकों ने शनिवार को सिंधिया के दिल्ली वाले निवास पर डेरा जमा लिया है। ये विधायक ज्योतिरादित्य सिंधिया को मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनाने की मांग कर रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को सिंधिया के दिल्ली वाले बंगले पर पहुंचकर विधायकों ने हंगामा कर दिया। उनकी मांग है कि सिंधिया को प्रदेश का अध्यक्ष बनाया जाए। अगर ऐसा नहीं होता है तो उन्होंने सरकार के पक्ष में वोट न करने की धमकी दी है।
बता दें कि कमलनाथ 17 दिसंबर को सीएम पद की शपथ लेंगे। राजधानी भोपाल के जंबूरी मैदान में भव्य समारोह होगा, इसमें प्रदेशभर से बड़ी तादाद में लोगों के आने की संभावना है। कमलनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में कई दिग्गज हस्तियां शामिल होंगी।
पढ़िए, कौन चलाएगा सूबे की सरकार
इस बार भी सिंधिया क्यों नहीं बन पाए मुख्यमंत्री…?
जानें आखिर कौन हैं मप्र के नए सीएम कमलनाथ ?

2 Comments
Pingback: Former Ambassador To Us Hussain Haqqani Statement : पाक के लिए खतरा
Pingback: Ramdas Athawale To Rahul Gandhi : राहुल को मिली अठावले से बड़ी सलाह